नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना के कारण लोगों का काम पूरी तरह ठप हो चुका है. खासकर दिल्ली में अभी भी मजदूरों को काम के लिए भटकना पड़ रहा है. किराड़ी में 40 फुटा रोड पर दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में घंटों इंतजार करते नजर आ जाते हैं. रक्षाबंधन वाले दिन भी रोजगार की तलाश में मजदूर सड़कों पर नजर आए. सभी का कहना है कि मजदूर का काम नहीं मिल रहा है. कोरोना के कारण कोई भी काम देने में कतरा रहा है. जिसकी वजह से हर रोज सुबह 6:00 बजे आकर बैठ जाते हैं लेकिन रोजगार नहीं मिलता तो दोपहर को निराश होकर वापस घर लौट जाते हैं.
बता दें कि रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन भी काम ना मिलने की वजह से सभी मजदूर मायूस नजर आए. मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के समय भी काम नहीं था, अब काम है भी तो लोगों के पास पैसा नहीं है. इस पैसे की तंगी ने इनके त्यौहार को भी धुंधला कर दिया है. त्यौहार मनाए बिना ही दिहाड़ी मजदूर काम की तलाश में निकल पढ़ते हैं. लेकिन काम नहीं मिलने के कारण हर कोई परेशान है.
4 दिन में एक बार मिलता है काम