नई दिल्लीः उत्तरी जिले की साइबर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड एक्टिव (credit card activated) करने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से नौ मोबाइल फोन बरामद किए गये हैं. पुलिस टीम अब इन्हें डाटा उपलब्ध कराने वाले शख्स की भी तलाश कर रही है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि अंधा मुगल निवासी जितेश राजपूत ने पुलिस में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी. पुलिस ने छह जुलाई को मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि उसने नया क्रेडिट कार्ड लिया था. इसी दौरान किसी का फोन आया और खुद को बैंक का अधिकारी बताने लगा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने एक वेबसाइट उसके साथ साझा की और कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने पीड़ित के कार्ड से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये.
क्रेडिट कार्ड activate करने के नाम पर ठगी करनेवाले गिराेह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार - Cyber police of northern district arrested five thugs
अंधा मुगल निवासी जितेश राजपूत ने नया क्रेडिट कार्ड लिया था. एक दिन उसे फोन आया और फाेन करनेवाले ने खुद को बैंक का अधिकारी बताया. फोन पर बात करने वाले शख्स ने एक वेबसाइट उसके साथ साझा की और कार्ड एक्टिव करने के लिए कहा. फोन पर बात करने वाले शख्स ने पीड़ित के कार्ड से तीन लाख 40 हजार रुपये निकाल लिये.
ठग गिरफ्तार
इसे भी पढ़ेंःराजपार्क पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर और दाे स्नैचर काे किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रोडक्शन वारंट दाखिल कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दीपक नाम के शख्स क्रेडिट कार्ड लेने वाले लोगों की जानकारी जुटाते थे. फिर बैंकों से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगो को अपना निशाना बनाते. आरोपी अपना नाम ट्रू कॉलर पर बैंक एग्जीक्यूटिव के नाम से सेव करते थे, जिससे कोई भी उनके झांसे में फंस जाता.