दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन - School children cultural programs

दिल्ली के रोहणी में श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया. बीजेपी की महिला मोर्चा ने एकजुट होकर प्रकाश पर्व रंगारंग कार्यक्रम के जरिए प्रकाश पर्व की खुशियां बांटी.

गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व

By

Published : Oct 21, 2019, 11:05 AM IST

नई दिल्ली: सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोहिणी के सेक्टर 16 में इस कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली प्रदेश मोदी मिशन और राष्ट्रीय सिख संगत दिल्ली एनसीआर ने किया. इस कार्यक्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की दिल्ली अध्यक्ष पूनम पराशर झा मुख्य अतिथि थी.

गुरू नानक देव के दिखाए रास्ते पर चलने की अपील
पूनम पराशर झा ने गुरु नानक देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए लोगों से उनके दिखाए रास्ते पर चलने की अपील की. श्रीमती झा ने कहा कि श्री गुरु नानक देव महिला सशक्तिकरण के पक्षधर थे. जबकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के संकल्प पर अमल कर रहे हैं. प्रधानमंत्री जी पर्यावरण की रक्षा के लिए केवल एक बार प्रयोग की जाने वाली प्लास्टिक को खत्म करने के लिए भी प्रयासरत हैं. इसलिए मिशन मोदी और राष्ट्रीय सिख संगत को चाहिए कि वह इन नीतियों पर चलकर देश के विकास में भागीदार बने.

बच्चों ने किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रकाश उत्सव समारोह में स्कूली बच्चों ने गुरुनानक देव जी के जीवन से जुड़े रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए. इस मौके पर संयोजिका अंजलि कपूर धमेजा, संगीता तलवार, कनिका संदीप जैन, चित्रा अग्रवाल, मनोज गंडोत्रा, अतुल सिंघल समेत तमाम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details