दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dussehra 2023: नवरात्रि के आठवें दिन काली माता मंदिर में दिखा भक्तों का जनसैलाब - शारदीय नवरात्रि

नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा के स्वरूप महागौरी की पूजा की जा रही है. दिल्ली के अलग अलग मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. भक्त भी मां दुर्गा के एक दर्शन मात्र करने के लिए बेसब्री से मंदिरों में अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे हैं.

काली माता मंदिर में दिखा भक्तों का जनसैलाब
काली माता मंदिर में दिखा भक्तों का जनसैलाब

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 22, 2023, 4:47 PM IST

काली माता मंदिर में दिखा भक्तों का जनसैलाब

नई दिल्ली: रविवार को शारदीय नवरात्रि का रविवार को आठवां दिन है. आज देशभर में अष्टमी को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया. माता के जयकारों के साथ मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिल रही है. कुछ ऐसा ही नजारा दिल्ली के रोहिणी स्थित काली माता मंदिर में देखने को मिला, जहां बड़ी संख्या में भक्तजन माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

यहां सुबह से ही माता के दर्शन पाने के लिए श्रद्धालु कतार में लगकर घंटों इंतजार करते दिखाई दिए. इसके बावजूद भक्तजनों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला है. इतना ही नहीं श्रद्धालु माता के जयकारे लगाते लगाते लाइन में आगे बढ़ते हुए नजर आए. इस बाबत भक्तों ने बताया कि उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है, और इसलिए वो हर साल शारदीय नवरात्रि का इंतजार करते हैं. श्रद्धालुओं ने बताया कि दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर में पहुंच कर वह देवी मां की उपासना करते हैं. इस दिन उनके लिए खास होता है.

गौरतलब है कि नवरात्रि में अष्टमी का एक अलग महत्व होता है. लोग इस दिन देवी मां की उपासना करते हैं और कन्यापूजन के साथ दुर्गा मां की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में देवी मां की उपासना करने से सुख समृद्धि और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. अष्टमी के दिन पूजा उपासना के लिए विशेष विधि विधान होता है, जिसको ध्यान में रखते हुए माता के भक्तजन पूजा कर मंगलकामना करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details