नई दिल्ली: दीपावली की खरीदारी के लिए सरोजिनी नगर मार्केट में प्रतिदिन हजारों लोग आ रहे हैं. वीकेंड के दिनों में यहां आने वाले लोगों की संख्या लाख से भी ज्यादा हो जा रही है. बीते दो साल कोरोना महामारी से राहत के बाद दिल्ली के बाजार पूरी तरह गुलजार हो गए हैं.
बात करे सरोजिनी नगर मार्केट की तो हर त्यौहार(Crowds of customers gathered in Sarojini market) यहां पर काफी ज्यादा भीड़ रहती है. इस साल दीपावली को लेकर मार्केट में हर तरफ ग्राहकों की भीड़ जमा हुई है. बीते दो साल के बाद स्थानीय दुकानदार भी ग्राहकों के लिए नए-नए ऑफर लेकर आए हैं. मार्केट में भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. मार्केट में आने वाले लोगों का मेटल डिटेक्टर द्वारा जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस मचान बनाकर मार्केट के दूर-दूर हिस्सों तक अपना नजर रख हुए है. जगह-जगह सीसीटीवी से भी पूरे मार्केट के निगरानी की जा रही है.