नई दिल्ली:दिल्ली को अपराध मुक्त बनाने के लिए अपराधियों के खिलाफ पुलिस की धर पकड़ अभियान लगातार जारी है. इसी कड़ी में रोहिणी सेक्टर-37 हेलीपैड के नजदीक दिल्ली पुलिस द्वारा एक मुठभेड़ में बदमाश को गोली लग गई. पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
रोहिणी के डीसीपी (Deputy Commissioner of Police) प्रणब तायल ने कहा कि रोहिणी एरिया में होने वाली आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले की पुलिस अपने स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कंझावाला थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई किया गया है.
ये भी पढ़ें:- छावला इलाके में छपटमारी का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
दरअसल कंझावला थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक बदमाश गौरव उर्फ मोंटी कराला हेलीपोर्ट के पास आने वाला है. कंझावला थाना पुलिस ने सूचना के आधार पर बदमाश को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. जैसे ही बदमाश वहां पहुंचा, तो उसने पुलिस पर फायरिंग करने लगा, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया. आरोपी अशोक प्रधान गैंग से जुड़ा शार्प शूटर बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- रोहिणी में फिर हुआ एनकाउंटर, पुलिसकर्मी और बदमाश दोनों को लगी गोली
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्तीय करा दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि वह यहां किस मकसद से आया था. फिलहाल पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद बदमाशों तक यह संदेश पहुंचाने का काम किया है कि अब ऐसे लोगों की खैर नहीं है और उनकी असली जगह जेल है.
ये भी पढ़ें:- एक्शन में स्पेशल सेल: पिछले 72 घंटे में 5 मुठभेड़, शाहबाद डेरी में पकड़ा गया झपटमार
बता दें कि दिल्ली पुलिस बीते 10 दिन में 12 एनकाउंटर कर चुकी है. जिसमें पुलिस ने 7 जुलाई को संगम विहार में मुठभेड़ में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया था. 8 जुलाई को रोहिणी के अलग-अलग इलाके में पुलिस और बदमाशों के बीच 3 मुठभेड़ हुए, जिसमें 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. जबकि 8 जुलाई को ही शाहबाद डेरी के पास पुलिस ने मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तर किया.
वहीं 9 जुलाई को रोहिणी में मुठभेड़ में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ का ये सिलसिला यहीं नहीं रुका 10 जुलाई को फिर से पुलिस की स्पेशल टीम ने रोहिणी इलाके में मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार किया. जबकि 10 जुलाई को ही द्वाराका इलाके में भी पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभडे़ हुई जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया.
वहीं 12 जुलाई को शास्त्री पार्क इलाके में 8 जुलाई को हुए दोहरे हत्याकांड के 5 आरोपियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमें पाचों बदमाशों को गोली लगी. जबकि 13 जुलाई को छालवा इलाके में पुलिस मुठभेड़ हुई. 14 जुलाई को रोहिणी में फिर से पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को पुलिस ने पकड़ा.