दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः हिंद विहार फाटक के पास आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी - हिंद विहार पुलिस

किराड़ी विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं. तमाम मुद्दों के बीच में एक बहुत बड़ा मुद्दा सुरक्षा का भी है. दरअसल किराड़ी के हिंद विहार फाटक के समीप स्नैचिंग, झपटमारी, लूटपाट, की वारदातें बढ़ रही है.

hind vihar criminal incidents
हिंद विहार फाटक आपराधिक घटना

By

Published : Apr 10, 2021, 3:49 PM IST

नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बहुत बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, जिससे क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं. किराड़ी के हिंद विहार फाटक के उस पार काफी दूर तक अंधेरा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन स्नैचिंग, लूटपाट की वारदातें हो रही है.

आपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी

इस रास्ते से रोजाना लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों का आवाजाही होती है, लेकिन दिल्ली पुलिस के जवान इन बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहें है. बता दें कि किराड़ी विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं. कहीं बिजली पानी की समस्या, तो कहीं सड़क व्यवस्था. तमाम मुद्दों के बीच में एक बहुत बड़ा मुद्दा सुरक्षा का भी है.

यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डेन पुलिस टीम ने 6 घंटे में लापता बच्चे को किया बरामद

पुलिस बूथ बनाने की मांग

स्थानीय निवासी राजेश सिंह ने कहा कि हिंद विहार फाटक के समीप एक पुलिस बूथ बना हुआ है, जिसके कारण आपराधिक घटनाएं लगभग समाप्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि एक पुलिस बूथ फाटक के उस तरफ भी बनना चाहिए, जो कि मुंडका थाना एरिया लगता है. उस तरफ लूटपाट की वारदातें बहुत ज्यादा होती है.

एक स्थानीय दुकानदार ने कहा कि इस रास्ते पर आए दिन स्नैचिंग, झपटमारी, लूटपाट, की वारदातें होती है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अक्सर यहां के लोग परेशान रहते हैं. एक राहगीर ने कहा कि दिल्ली पुलिस को एक पुलिस बूथ बनाना चाहिए और पुलिस पेट्रोलिंग को भी बढ़ाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details