नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा में रहने वाले स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षा व्यवस्था एक बहुत बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है, जिससे क्षेत्र में आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं. किराड़ी के हिंद विहार फाटक के उस पार काफी दूर तक अंधेरा रहता है, जिसकी वजह से आए दिन स्नैचिंग, लूटपाट की वारदातें हो रही है.
इस रास्ते से रोजाना लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों का आवाजाही होती है, लेकिन दिल्ली पुलिस के जवान इन बदमाशों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहें है. बता दें कि किराड़ी विधानसभा के अलग-अलग हिस्सों में लोगों की अलग-अलग समस्याएं हैं. कहीं बिजली पानी की समस्या, तो कहीं सड़क व्यवस्था. तमाम मुद्दों के बीच में एक बहुत बड़ा मुद्दा सुरक्षा का भी है.
यह भी पढ़ेंः-मोहन गार्डेन पुलिस टीम ने 6 घंटे में लापता बच्चे को किया बरामद