दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 'कात्याल' को दबोचा, 3 हत्याओं का है आरोपी - क्राइम न्यूज

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हरियाणा के कुख्यात बदमाश सुमित कात्याल को रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ETV BHARAT

By

Published : Aug 28, 2019, 1:39 PM IST

Updated : Aug 28, 2019, 3:02 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा में दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में 3 हत्याओं को अंजाम दे चुके बदमाश को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 2 पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद किए गए हैं. हरियाणा पुलिस को हत्या की 3 वारदातों में आरोपी की तलाश थी. सुमित की गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.

हरियाणा का कुख्यात बदमाश सुमित कात्याल अरेस्ट

2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस बरामद
अतिरिक्त आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार हाल ही में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात सिपाही संदीप को सूचना मिली कि हरियाणा का कुख्यात बदमाश सुमित कत्याल रोहिणी इलाके में किसी से मिलने आएगा.

जानकारी पर एसीपी सुरेंद्र गुलिया की देखरेख में इंस्पेक्टर मनोज कुमार की टीम ने छापा मारकर रोहिणी सेक्टर-21 के पास से सुमित को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में उसके पास से 2 देशी कट्टे और 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए. उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

हत्या की 3 वारदातों में था वांछित
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो हत्या की तीन वारदातों में शामिल रहा है. सोनीपत के सदर थाने के इलाके में उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. इसके अलावा सदर में ही दर्ज जबरन उगाही के एक मामले में भी हरियाणा पुलिस को उसकी तलाश थी. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी हरियाणा पुलिस को दे दी गई है.

दोस्तों की हत्या का बदला लेने के लिए की हत्याएं
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो 11वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ है. हत्या और लूट की वारदातों में वो पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. दिसंबर 2018 में जमानत पर वो जेल से बाहर निकला था. बीते 16 अप्रैल को उसके तीन दोस्त प्रदीप, रवि और अक्षय की विरोधी गैंग ने हत्या कर दी थी. उनका शव खतौली स्थित गंग नहर से बरामद हुआ था.

इन हत्याओं का बदला लेने के लिए 4 जून को सुमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर बलवीर की हत्या कर दी. इसके बाद 8 जून को उसने अपने साथियों के साथ होशियार सिंह और उसकी पत्नी की सोनीपत में हत्या कर दी थी. 8 जून को ही उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सोनीपत में सुरेंद्र नामक शख्स की हत्या कर दी थी.

Last Updated : Aug 28, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details