नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने हत्या समेत 5 मामलों के आरोपी चिंटू को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. अपराधी 2018 में हत्या कर दिल्ली से फरार हो गया था. आरोपी ड्रग्स का आदि है और नशे में ही उसने हत्या को भी अंजाम दिया था. आरोपी और उसके दोस्त हत्या कर राजस्थान फरार हो गए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की.
क्राइम ब्रांच की नार्थ टीम ने पांच सालों से फरार अपराधी चिंटू उर्फ शिंटू को गिरफ्तार किया है. आरोपी यूपी के मथुरा का रहने वाला है और हत्या के मामले में 5 साल से फरार था. आरोपी पर 5 आपराधिक मामले और दर्ज हैं. चिंटू ने 21 अगस्त, 2018 को लाजपत नगर थाना के मूलचंद फ्लाई ओवर के नीचे एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. मृतक व्यक्ति की पहचान धनी राम के रूप में की गई थी. हत्या को लेकर लाजपत नगर थाना में 302 का मामला दर्ज किया गया था.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि चिंटू मूलचंद फ्लाईओवर के नीचे ताश खेल रहा था और ड्रग्स ले रहा था. जहां उसने और उसके दोस्त दिलीप ने धनी राम के साथ झगड़ा किया और ड्रग्स के नशे में उसकी की हत्या कर दी. उसके बाद दोनों आरोपी राजस्थान फरार हो गए थे. सब इंस्पेक्टर अनुज कुमार की गुप्त सूचना पर वांटेड चिंटू को हजरत निजामुद्दीन से पकड़ा गया. आरोपी को ड्रग्स की आदत है, अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए उसने अपराध करना शुरू किया था.