दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ीः जलभराव से कई मकानों में पड़ी दरार, दहशत में लोग - यामीन

दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाके में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई. इसी बीच किराड़ी विधानसभा में जलभराव के कराण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. मकानों में पड़ी दरार के कारण लोग दहशत में हैं.

cracks in many houses due water logging
किराड़ी जलभराव

By

Published : Aug 31, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में जोरदार बारिश के बादकिराड़ी विधानसभा में जलभराव की स्थिति अभी भी बनी हुई है. वहीं जलभराव के कारण घरों में होने वाली सीलन की वजह से लोग परेशान हैं. इंदर एन्क्लेव पार्ट 2 में इससे पहले भी कई मकान गिर चुके हैं, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हो चुके हैं इस वजह से लोग पलायन करने के लिए मजबूर हैं.

जलभराव से कई मकानों में पड़ी दरार

2 दिन पहले भी एक घर का छज्जा गिरने से एक व्यक्ति को गंभीर रूप घायल हो गए थे. आरडब्ल्यूए प्रधान यामीन ने बताया कि जलभराव के कारण कई मकान गिर चुके हैं. दर्जनों मकानों में दरारें पड़ चुकी है और बहुत सारे लोग अपना घर छोड़कर किराए पर रहने को मजबूर हो गए हैं.

यामीन ने कहा कि समस्या को लेकर विधायक और पार्षद से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. एमसीडी को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है. उन्होंने विधायक, पार्षद से अपील की है कि क्षेत्र में पानी की निकासी का समाधान करें, ताकि लोगों को जान-माल का नुकसान ना उठाना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details