दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: D ब्लॉक गौरी शंकर एनक्लेव के मकानों में दरार, 'नहीं है पानी की निकासी के इंतजाम'

नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में निवासी पानी की निकासी ना होने से परेशानियों में जीने को मजबूर हैं. जलभराव और सीलन के कारण जिससे डी ब्लॉक गौरी शंकर एनक्लेव के मकानों के हालात जर्जर हो चुके हैं. लेकिन प्रतिनिधि और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.

lack of water drainage facility
गौरी शंकर एनक्लेव के मकानों में दरार

By

Published : Sep 10, 2020, 11:56 AM IST

नई दिल्ली:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में निवासी पानी की निकासी ना होने से परेशानियों में जीने को मजबूर हैं. इलाके में पानी के निकासी ना होने से जलभराव की स्थिति बना रहती है. हालात तो ये है कि जलभराव और सीलन के कारण जिससे डी ब्लॉक गौरी शंकर एनक्लेव के मकानों के हालात जर्जर हो चुके हैं. लेकिन प्रतिनिधि और प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रही.

मकानों में दरार से परेशान निवासी

मकानों के हालात बेहद जर्जर

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है. किराड़ी विधानसभा में प्रशासन की अनदेखी की वजह से मकानों के हालात बेहद जर्जर होते जा रहे हैं. अगर अभी प्रशासन नहीं जागे तो आने वाले दिनों में कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. ऐसे में किराड़ी में कि इस स्थिति का जिम्मेदार अगर कोई है, तो यहां के प्रतिनिधि है.

सता रहा है मकान गिरने का डर

स्थानीय निवासी का कहना है कि क्षेत्र में पानी की निकासी ना होने की वजह से ये स्थिति पैदा हुई है. आज हम लोगों के मकानों में मोटी मोटी दरारें पड़ चुकी है. हम लोगों के मन में दहशत बनी हुई है कहीं ये मकान हम लोगों के लिए मुसीबत ना बन जाए. किसी भी वक्त कभी भी किसी का भी मकान गिर सकता है क्योंकि सारे मकानों की बुनियाद कमजोर हुई पड़ी है, जगह जगह जलभराव है. पानी की निकासी ना होने की वजह से क्षेत्र में गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है.

किराड़ी विधानसभा में चारों तरफ जलभराव और गंदगी की भरमार से भी लोग परेशान हैं. सबसे बड़ी समस्या तो मकानों में पड़ी दरार को लेकर है, क्योंकि प्रशासन ध्यान इलाके की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा. स्थानीय निवासी सोहन झा ने इलाके के विधायक पर आरोप लगाया है कि विधायक ऋतुराज ने पानी की निकासी का कोई समाधान नहीं करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details