नई दिल्ली:दिल्ली के अमन विहार थाने पर गुरुवार को लोगों का हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. थाने के बाहर बड़ी संख्या में आस-पास के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. दरअसल अमन विहार थाना इलाके में गुरुवार को एक पार्क में गौ अंश मिले थे, जिसके बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए इस क्रूरता में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की. फिलहाल इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि कुछ शरारती तत्वों ने गौवंश को काटकर सड़क पर फेंक दिया, जिसने ना केवल क्रूरता की सारी हदें पार कर दी है, बल्कि इसने हिन्दू धर्म के लोगों की भावनाओं को आहत किया है. लोगों का कहना है कि जिस किसी ने भी यह दुराचार किया है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए. इसी को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया.
लोगों ने कहा कि गाय को हिन्दू धर्म में पूजा जाता है, ऐसे में इस तरह से गाय को काट कर सड़क पर फेंक देना ये बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार कंझावला रोड पर पेट्रोल पंप के सामने पार्क में गौ अंश मिले थे, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया. हालांकि पुलिस बल मौके पर पहुंची और इनको अपने कब्जे में लिया. इसके बाद अमन विहार थाने के सामने भारी संख्या में आसपास के लोगों ने अपना आक्रोश प्रकट किया और इस घटना के प्रति अपनी नाराजगी जताई.