नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस ड्राई रन को दिल्ली के निजी अस्पतालों में भी शुरू किया गया है. जिनमें भारी संख्या में लोग वैक्सीनेशन कराने के लिए आए. कोरोना वैक्सीनेशन शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल, फॉर्टिस, रोहिणी के सरोज, जयपुर गोल्डन, सेंटम, आरजी स्टोन यूरोलॉजी लेप्रोस्कोपी, दीपचंद बंधु अशोक विहार व बीएमएच प्रीतमपुरा हॉस्पिटल सहित कई हॉस्पिटलों में किया गया.
शालीमार बाग के मैक्स हॉस्पिटल में भी हुआ ड्राई रन
कोरोना वैक्सीनेशन के बाद सरस्वती विहार एसडीएम हालात का जायजा लेने के लिए अस्पतालों में पहुंचे. वैक्सीनेशन कर रही नर्स ने बताया कि शालीमार बाग मैक्स हॉस्पिटल में 25 लोगों का ड्राई रन के वैक्सीनेशन किया गया है. इस प्रक्रिया को तीन फेस में किया गया, पहले रजिस्ट्रेशन कराना था, उसके बाद लोगों को वैक्सीनेशन किया गया और फिर वैक्सीनेशन करने के बाद लोगों को आधे घंटे के लिए ऑब्जरवेशन रूम में बैठाया गया.