नई दिल्ली:दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके के रोहिणी सेक्टर 34 में शुक्रवार सुबह एक महिला और पुरुष ने आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. इसके अलावा क्राइम टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. बताया जा रहा है कि युवक का शव कमरे के अंदर फर्श पर पड़ा था.
शुरुआती जानकारी के अनुसार, महिला शादीशुदा थी. जिसका एक बच्चा भी था, लेकिन वह युवक के साथ लिव-इन में रह रही थी. प्रेमी की पहचान मनोज के रूप में हुई है. मनोज सिविल डिफेंस में काम करता था. महिला ने मौत से पहले अपनी सहेली को बताया था कि वह सुसाइड करने जा रही है. इसके बाद उसकी सहेली ने इस मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी. जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर दोनों के शव पड़े थे.
मनोज शाहबाद डेरी के गुप्ता कॉलोनी का रहने वाला था. मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों का काफी लंबे समय से प्रेम संबंध था. लेकिन लड़की की शादी कहीं और हो गई. उसको लेकर दोनों ने खुदकुशी कर ली. फिलहाल शाहबाद डेरी थाना पुलिस की टीम ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की तफ्तीश में जुटी है.