नई दिल्लीः मॉडल टाउन के संगम पार्क इलाके से निगम पार्षद रिंकू माथुर ने नॉर्थ दिल्ली नगर निगम पर बच्चों की जान से खिलवाड़ करने के आरोप लगाए हैं. दरअसल राणा प्रताप बाग इलाके में दिल्ली नगर निगम के एक स्कूल की हालत जर्जर हो चुकी है. राणा प्रताप बाग स्कूल की ये हालत पिछले कई सालों से है. इसमें करीब 250 बच्चे भी पढ़ने आते हैं.
हालांकि अभी लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी वजह से स्कूल में पढ़ाई नहीं हो रही है. निगम पार्षद रिंकू माथुर ने कहा कि यहां यदि कोई हादसा होता है, तो बच्चों की जान भी जा सकती है. जिसकी जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की होगी. पार्षद ने कहा कि स्कूलों की बदहाली को लेकर 2018 से एक फाइल को लेकर घूम रहे हैं, लेकिन अभी तक ध्यान नहीं दिया गया.
'बच्चों को दूसरे स्कूलों में करें शिफ्ट'