नई दिल्ली:जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना वायरस का कहर जारी है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पताल की सेवाओं को बंद करना पड़ा. कोरोना वायरस दिल्ली में अपने पैर पसारता जा रहा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के 3 ब्लॉक पहले से ही सील किए जा चुके हैं. इलाके में और भी मामले मिलने की आशंका जताई जा रही है.
अस्पताल में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से मचा हड़कंप
जहांगीरपुरी के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में शनिवार को फिर 9 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले भी कुछ लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव गए थे. शनिवार को भी 9 लोगों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब बाबू जगजीवन राम अस्पताल में अब कोरोना के 20 से ज्यादा मामले हो गए हैं. जिन्हें देखते हुए अस्पताल की सभी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. जो लोग अस्पताल में अब आ रहे हैं, उनको रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में जाने की सलाह दी जा रही है.