दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में कोरोना संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

जहांगीरपुरी के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल से भी मामले बड़ी संख्या में सामने आने शुरू हो गए हैं. अस्पताल में शनिवार को फिर 9 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के 3 ब्लॉक पहले से ही सील किए जा चुके हैं.

By

Published : Apr 25, 2020, 3:13 PM IST

Babu Jagjivan Ram Hospital
बाबू जगजीवन राम अस्पताल

नई दिल्ली:जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों पर कोरोना वायरस का कहर जारी है. मामले लगातार बढ़ रहे हैं. अस्पताल की सेवाओं को बंद करना पड़ा. कोरोना वायरस दिल्ली में अपने पैर पसारता जा रहा है. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके के 3 ब्लॉक पहले से ही सील किए जा चुके हैं. इलाके में और भी मामले मिलने की आशंका जताई जा रही है.

अस्पताल में कोरोना संक्रमण के नए मामले आए


अस्पताल में कोरोना संक्रमण के मामले मिलने से मचा हड़कंप

जहांगीरपुरी के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल में शनिवार को फिर 9 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. पहले भी कुछ लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव गए थे. शनिवार को भी 9 लोगों के मिलने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. अब बाबू जगजीवन राम अस्पताल में अब कोरोना के 20 से ज्यादा मामले हो गए हैं. जिन्हें देखते हुए अस्पताल की सभी सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. जो लोग अस्पताल में अब आ रहे हैं, उनको रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल में जाने की सलाह दी जा रही है.

जहांगीरपुरी की बात करें तो सभी छोटे-मोटे मामले मिलाकर आंकड़ा सौ के पास पहुंच सकता है. क्योंकि जहांगीरपुरी पहले ही दिल्ली का सबसे बड़ा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हॉटस्पॉट है. यहां के 3 ब्लॉक बी, सी और एच ब्लॉक पहले ही सील किए जा चुके हैं.



मामले बढ़ने की आशंका

जहांगीरपुरी सी ब्लॉक में ही दिल्ली का सबसे बड़ा मामला सामने आ चुका है. 31 लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव मिले थे. उसके बाद 46 लोग एच ब्लॉक में कोरोना से पॉजिटिव मिले थे. उससे पहले भी बी-ब्लॉक को सील किया जा चुका था. जिसका शुरुआती दौर में कंटोनमेंट जोन में नाम था. अब जहांगीरपुरी के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल से भी मामले बड़ी संख्या में सामने आने शुरू हो गए हैं. इतना ही नहीं पुलिस थाने के भी करीब 6 पुलिसकर्मियों की पहले ही पॉजिटिव रिपोर्ट आ चुकी है. वहां पर भी मामले बढ़ने की आशंका बताई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details