नई दिल्ली:पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों ( Rising Prices of petrol And Diesel ) को लेकर दिल्ली के मंगोलपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers ) ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया. कांग्रेस नेता जयकिशन ने रस्सी से गाड़ी को खींचकर अपना रोष प्रकट किया.
देशभर में पिछले कुछ दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आलम यह हो गया है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 100 रुपए के पार पहुंच गया है, जिससे सीधे आम आदमी की जेब ढीली हो रही है. वहीं अब इस मुद्दे पर कांग्रेस सड़कों पर उतर गई है और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम के विरोध में दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
इसी फेहरिस्त में मंगोलपुरी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जयकिशन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पेट्रोल पंप पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार और केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन के साथ कांग्रेस ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का समर्थन बटोरा जा सके. सरकार को चेताया जा सके की रोजाना बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता जयकिशन ने रस्सी से गाड़ी खींचकर अपना रोष प्रकट किया, ताकि सरकार तक यह आवाज़ पहुंचाने का प्रयास किया जाए कि बढ़ती महंगाई के आम आदमी त्राहिमाम कर रही है.