नई दिल्ली:दिल्ली में 5 निगम सीटों पर होने वाले उप चुनाव की गूंज अब धीरे धीरे तेज होती जा रही है. सभी निगम प्रत्याशियों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को तेज गति दे दी है. इसी फेहरिस्त में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के वार्ड 32 में होने वाले उप चुनाव में भी सभी प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी के मद्देनजर वार्ड 32 के प्रहलाद विहार में कांग्रेस द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. कांग्रेस द्वारा आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष जयकिशन, पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार, पूर्व विधायक देवेंद्र यादव, राजेश लिलोठिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने कहा कि इस उप चुनाव में हम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे. इसी के मद्देनजर इस कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ताकि लोगों को उनकी जिम्मेदारियां दी जाए और हम बूथ स्तर पर कांग्रेस की उपलब्धियों को पहुंचाने में कामयाबी हासिल कर सकें.