नई दिल्ली:राजधानी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव की तस्वीर देखने को मिल रही हैं. कई इलाकों में सड़के और गलियां जलमग्न है. जिससे लोग काफी परेशान हैं. यही हाल बवाना विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बेगमपुर वार्ड का भी है. जहां लोग जलभराव की समस्या से इतने परेशान हैं कि अब वो विरोध पर उतर आये हैं. इस विरोध को साथ मिला है कांग्रेस का.
शनिवार को बेगमपुर इलाके में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर जल सत्याग्रह किया. पूर्व कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में आयोजित इस जल सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पानी के बीच सड़क पर ही बैठकर धरना प्रदर्शन किया.
जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया जल सत्याग्रह ये भी पढ़ें-नजफगढ़-ढांसा के बीच आज से दौड़ेगी मेट्रो, पुरी और केजरीवाल करेंगे उद्घाटन
विरोध प्रदर्शन के दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की यह दुर्दशा पिछले करीब तीन से चार महीने से है, लेकिन शासन से लेकर प्रशासन तक कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है. वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बेगमपुर गलिया और सड़के सब जलमग्न है, जिसके कारण स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि मौन हैं.
ये भी पढ़ें-नजफगढ़ के ग्रामीण इलाकों से इसी सप्ताह जुड़ जाएगी दिल्ली मेट्रो
उन्होंने कहा कि लोगों की परेशानी को देखते हुए आज जल सत्याग्रह किया जा रहा है और जब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकल जाता तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्थानीय निगम पार्षद, क्षेत्रीय विधायक और मुख्यमंत्री केजरीवाल की पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.