दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमत को लेकर किराड़ी विधानसभा में किया प्रदर्शन - दिल्ली पेट्रोल डीजल दाम

किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत 40 फुटा रोड पर पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता सुखबीर सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया.

Congress protest petrol Diesel
कांग्रेस धरना पेट्रोल-डीजल

By

Published : Jun 30, 2020, 12:37 PM IST

नई दिल्ली:पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर आज किराड़ी विधानसभा के अंतर्गत 40 फुटा रोड पर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता सुखबीर सिंह के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल ने मोदी सरकार और केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा.

सीमापुरी में कांग्रेस ने धरना दिया

कांग्रेस का किराड़ी में प्रदर्शन

कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष साधुराम मित्तल ने कहा कि एक तरफ तो लॉकडाउन की वजह से बेरोजगारी बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ केंद्र और दिल्ली सरकार पेट्रोल-डीजल पर टैक्स पर टैक्स लगाए जा रही है. इससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली में बड़ी तेजी से कोरोनावायरस फैल रहा है और सरकार ने लॉकडाउन भी लगा दिया है.

'लॉकडाउन की मार से परेशान आम जनता'

उनका कहना है कि लॉकडाउन की वजह से जो लोग काम के लिए अपने ऑफिस जाते थे आज उनका काम छूट चुका है. बहुत सारे ऑफिस कोरोनावायरस की वजह से बंद हो चुके हैं. बहुत सारी फैक्ट्रियों में मजदूरों को सैलरी नहीं दी जा रही है.

वहीं काफीं मजदूरों को नौकरी से निकाल दिया गया. जहां 100 लोगों का स्टाफ था, वहां पर 50 का कर दिया गया है. ऐसे में लोगों के पास रोजगार भी नहीं है, तो वो अपने परिवार का खर्चा कैसे उठाएंगे. महंगाई ने हम सभी लोगों की कमर तोड़ रखी है. इसलिए किराड़ी की जनता पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर धरने पर बैठी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ये धरना यूं ही निरंतर चलता रहेगा. जब तक सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम नहीं किए तब तक हम यूं ही प्रदर्शन करते रहेंगे.

'सरकार कम करे पेट्रोल-डीजल के दाम'

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर इसी अगर इसी तरीके से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे. तो कांग्रेस आम जनता के साथ है. कांग्रेस जनता के साथ हो रहे अत्याचार नहीं सहन करेंगी. सरकार को पेट्रोल डीजल के दाम कम करने होंगे. नहीं तो हमारा प्रदर्शन नहीं रुकने वाला है.

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आज हमने किराड़ी विधानसभा में प्रदर्शन किया है. इसके बाद हम मंगोलपुरी, सुल्तानपुरी में प्रदर्शन करेंगे. इस तरह दिल्ली के हर एक वार्ड हर एक जिले के अंदर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन होता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details