नई दिल्लीः देशभर में गैस सिलेंडर, डीजल-पेट्रोल और मूलभूत आवश्यकताओं की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने किराड़ी विधानसभा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही तख्तियों में नारे लिखकर विरोध प्रकट किया.
इस दौरान कांग्रेस नेता बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाकर दिल्ली की जनता की कमर तोड़ने में लगी पड़ी है. कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी गीता माहोर ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है, बल्कि रसोई पर डाका डालने का काम कर रही है.