दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी में कांग्रेस का सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन, निकाली पदयात्रा - किराड़ी कांग्रेस नेता प्रदर्शन

राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा के राशन दफ्तर से 70 फुटा तक कांग्रेस के द्वारा पद यात्रा निकाली गई, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडर के दामों हो रहे वृद्धि को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.

congress protest in kirari against inflation
सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन

By

Published : Dec 24, 2020, 7:55 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में गैस सिलेंडर, डीजल-पेट्रोल और मूलभूत आवश्यकताओं की सामग्री की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के नेताओं ने किराड़ी विधानसभा में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही तख्तियों में नारे लिखकर विरोध प्रकट किया.

सिलेंडर के बढ़ते दामों को लेकर प्रदर्शन

इस दौरान कांग्रेस नेता बनवारी लाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ाकर दिल्ली की जनता की कमर तोड़ने में लगी पड़ी है. कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी गीता माहोर ने कहा कि सरकार महंगाई पर रोक नहीं लगा पा रही है, बल्कि रसोई पर डाका डालने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः-केजरीवाल और अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, तबलीगी जमात मामले में माफी की मांग

कांग्रेस नेता सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि जबसे भाजपा की सरकार आई है, तब से लगातार गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ा रही है. जिसे लेकर आज राशन दफ्तर 70 फुटा रोड तक पद यात्रा निकाल कर केंद्र के खिलाफ नारेबाजी की गई. उन्होंने डीजल-पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर भी बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details