दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Road Accident: सड़क हादसे में पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की मौत - Delhi News

उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी का एक्सीडेंट हो गया. हादसे में उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले में ब्रेजा कार चालक जैनुल को गिरफ्तार कर लिया है.

पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की मौत
पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की मौत

By

Published : Jun 13, 2023, 6:57 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा सोमवार को उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुआ. मृतका मधु लिलोठिया अपनी बलेनो कार में सवार थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उनकी कार मेंजोरदार टक्कर मारी दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गईं. घायल अवस्था में इलाज के लिए उनकोट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सीलमपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार शाम कश्मीरी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में बलेनो और ब्रेजा कार की टक्कर हुई है. इस हादसे में एक महिला घायल है. सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान मृत महिला की पहचान कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु लिलोठिया (55) के तौर पर हुई.

ये भी पढ़ें: Rubina Dilaik: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक का हुआ कार एक्सीडेंट, पति अभिनव शुक्ला ने ट्वीटर पर शेयर किया इंसिडेंट

आरोपी कार चालक गिरफ्तार: कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने हादसे में महिला की मौत के बाद आईपीसी की धारा के तहत 279/304ए के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी की पड़ताल शुरू की. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला और लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया. पुलिस ने मामले में कार्यवाही करते हुए ब्रेजा कार चालक जैनुल को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने भी कार दुर्घटना की बात कबूल कर ली है. आरोपित चालक ने पुलिस को बताया कि वह हादसे के बाद डर गया और मौके से भाग गया.

ये भी पढ़ें:तमिलनाडु में सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details