नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा सोमवार को उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट थाना इलाके में हुआ. मृतका मधु लिलोठिया अपनी बलेनो कार में सवार थीं, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उनकी कार मेंजोरदार टक्कर मारी दी. हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गईं. घायल अवस्था में इलाज के लिए उनकोट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सीलमपुर इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सोमवार शाम कश्मीरी गेट थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में बलेनो और ब्रेजा कार की टक्कर हुई है. इस हादसे में एक महिला घायल है. सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. जांच के दौरान मृत महिला की पहचान कांग्रेस के पूर्व विधायक राजेश लिलोठिया की पत्नी मधु लिलोठिया (55) के तौर पर हुई.