नई दिल्ली: नामांकन के आखिरी दिन बड़े चेहरे नामांकन केंद्रों पर पहुंचे. नार्थ वेस्ट दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने अपना नामांकन भरा. राजेश लिलोठिया भारी भरकम दल बल के साथ कंझावला के डीसी आफिस में अपना नामांकन भरने पहुंचे.
नार्थ वेस्ट दिल्ली की लोकसभा सीट के लिए राजेश लिलोठिया ने दावेदारी ठोक दी है. अपने समर्थकों के भारी दल-बल के साथ वो नामांकन करने पहुंचे.
कांग्रेस के नेता राजेश लिलोठिया ने कहा कि इस सीट पर उनका किसी से कोई मुकाबला नहीं है, शीला जी ने जो विकास की राजनीति अब तक की है उसी पर हम आगे बढ़ रहे हैं. धर्म की राजनीति हम यहां नहीं करने आये वो बीजेपी करती है. लिलोठिया ने ये भी कहा कि दिल्ली की सातों लोकसभा सीट पर मुझे भरोसा है कि हम जीत हासिल करेंगे.
महागठबंधन पर सवाल करने पर राजेश लिलोठिया ने कुछ जवाब नहीं दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मैं दिल्ली की राजनीति पर बात करूंगा, अभी मैं उसी के लिए यहां आया हूं. चिंता न करे दिल्ली में कांग्रेस जीत रही है.
हमारा किसी से कोई मुकाबला नहीं- राजेश लिलोठिया बता दें कि इस सीट से उनका मुकाबला बीजेपी के हंसराज हंस और आम आदमी पार्टी के गुगन सिंह से होगा.