दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी सेक्टर 24 में करीब 18 करोड़ की लागत से बनेगा कॉम्पेक्टर स्टेशन - रोहिणी के सेक्टर 24 में कॉम्पेक्टर स्टेशन बनेगा

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास किया गया. विकास महासंघ और स्थानीय लोगों ने ही इसका शिलान्यास कर दिया. कॉम्पेक्टर स्टेशन के निर्माण में करीब 18 करोड़ रुपए की लागत आएगी.

Compactor station will be built in Sector 24 of Rohini
रोहिणी के सेक्टर 24 में बनेगा कॉम्पेक्टर स्टेशन

By

Published : Dec 19, 2020, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में स्वच्छता के मद्देनजर कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास किया गया. इस कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास सेक्टर 24 विकास महासंघ और स्थानीय लोगों द्वारा किया गया.

रोहिणी के सेक्टर 24 में बनेगा कॉम्पेक्टर स्टेशन

रोहिणी के सेक्टर 24 में कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास

कहते हैं स्वच्छता में ही ईश्वर का वास है और इसी को देखते हुए रोहिणी सेक्टर 24 के निवासियों को 2021 का स्वच्छता का सबसे बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है. इस तोहफे के बाद रोहिणी सेक्टर 24 में स्थानीय लोगों को इधर-उधर कूड़ा फेंकने से अब जल्द ही निजात मिल जाएगी. साथ ही अब आने वाले समय में सेक्टर 24 में कूढ़े के ढ़ेर नजर नहीं आएंगे क्योंकि जल्द ही इसके लिए रोहिणी सेक्टर 24 में कॉम्पेक्टर स्टेशन का निर्माण होने जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने खत्म कराई मेयरों की भूख हड़ताल

करीब 18 करोड़ की लागत से होगा तैयार

इसी को लेकर रोहिणी सेक्टर 24 में विकास महासंघ द्वारा कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास किया गया. स्थानीय निवासियों द्वारा नारियल फोड़कर और केक काटकर इस कॉम्पेक्टर स्टेशन का शिलान्यास किया गया. जानकारी के अनुसार इस कॉम्पेक्टर के निर्माण में तकरीबन 18 करोड़ रुपए की लागत आ रही है. जो अगले तीन महीने तक स्थानीय निवासियों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा. हालांकि जानकारी के मुताबिक इस कॉम्पेक्टर स्टेशन का उद्घाटन करने के लिए सांसद हंसराज हंस को मुख्य अतिथि के तौर पर आना था, लेकिन वो नहीं पहुंचे. जिस कारण स्थानीय निवासियों ने ही मिलकर इसका शिलान्यास कर दिया.

स्थानीय लोगों ने ही कर दिया शिलान्यास

इस शिलान्यास समारोह ने एक बात स्पष्ट कर दीा है कि अब लोग नेताओं का एक निश्चित समय तक ही इंतजार करते हैं. इस कार्यक्रम में भी ऐसा ही देखने को मिला जब सांसद नहीं पहुंचे तो विकास महासंघ और स्थानीय लोगों ने मिलकर ही इस कॉम्पेक्टर का शिलान्यास कर दिया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details