दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तिगीपुर गांव: बारात घर की हालत बदहाल, दो दशक पहले हुआ था उद्घाटन - community hall bad condition

दिल्ली के अलीपुर इलाके के तिगीपुर गांव स्थित बारात घर की हालत काफी लंबे समय खराब है. इस बारात घर का उद्घाटन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने दो दशक पहले किया था. आज ये बदहाल बारात घर अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा है.

community hall situated in tigipur village in bad condition from long time in delhi
काफी लंबे समय से बदहाल बारात घर से परेशान लोग

By

Published : Sep 2, 2020, 12:20 PM IST

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के तिगीपुर गांव के बारात घर की हालत काफी जर्जर बनी हुई है. इस बारात घर का उद्घाटन दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा ने दो दशक पहले किया था. केंद्रीय मंत्री बनने के बाद इस बारात घर के लिए इलाके के लोगों से जीर्णोद्धार का वादा अनुराग ठाकुर ने भी किया था. इसके बाद भी यह बारात घर बदहाल पड़ा हुआ है और अपने जीर्णोद्धार की राह देख रहा है.

काफी लंबे समय से बदहाल बारात घर से परेशान लोग
तिगीपुर गांव के लोगों का कहना है कि गांव में ज्यादातर गरीब किसान और मजदूर लोग रहते हैं. जो किसी तरह खेती कर थोड़े-थोड़े पैसे बचाकर अपने बच्चों की शादी कम खर्च में इसी बारात घर में करते थे. अब इमारत जर्जर होने की वजह से इलाके के स्थानीय विधायक व निगम पार्षद व संबंधित विभाग के अधिकारियों से भी अनुमोदन किया कि बारात घर की रिपेयरिंग कराई जाए.


जिससे गांव के लोग अपने बच्चों की शादी इस बारात घर में कर सकें. दूसरे इलाके में बने फार्म हाउस में जगह के नाम पर लाखों रुपये खर्च होते हैं, लेकिन गांव के लोग अपने गांव में बने बारात घर में ही कम खर्च में बच्चों की शादी करते हैं, जिससे फार्म हाउस में जगह बुक करने के नाम पर लाखों रुपये बच जाते हैं.


जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से लगाई गुहार


सालों से बदहाल और खंडहर पड़ा यह बारात घर लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है, गांव के लोग अपने बच्चों की शादी करने के लिए तो कहां जाएं. इस बारे में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी पत्र व्यवहार करने के बाद कोई समाधान होता नजर नहीं आ रहा है और यह लोग सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि जल्द से जल्द तिगीपुर गांव में बने बारात घर को सरकार ठीक करा दें ताकि गरीब लोग अपने बच्चों की शादी कम खर्चे में धूमधाम से कर सकें.


दो दशक पहले हुआ था उद्घाटन

बारात घर में टूटे हुए शीशे, उखड़ा हुआ फर्श और बाहर लगा गंदगी का अंबार यहां की खराब हालत को दर्शा रहा है. जिसकी वजह से लोगों को यहां पर कार्यक्रम करने में परेशानी तो होती है. साथ ही सरकार की अनदेखी की वजह से बारात घर बदहाल हो गया है. आपको बता दें कि साल 1998 में साहिब सिंह वर्मा का सड़क हादसे में निधन हो गया था और उससे पहले उन्होंने इसका उद्घाटन किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details