नई दिल्ली:करोल बाग जोन के निगम पार्षदों के साथ कमिश्नर वर्षा जोशी की बैठक हुई. पूरी जोन की समस्याओं को लेकर बैठक हुई. इस दौरान सभी निगम पार्षदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओं को सामने रखा. इसमें आवारा पशु और स्ट्रीट लाइट की समस्या प्रमुख रही. अतिरिक्त फंड की मांग भी रखी गई.
बैठक में शामिल हुईं कमिश्नर वर्षा जोशी
हाल ही में करोल बाग जोन के सभी निगम पार्षदों ने अपने जोन की समस्याओं को बताने के लिए एक विशेष बैठक बुलाई थी. जिसके अंदर जोन के चेयरमेन समेत कमिश्नर वर्षा जोशी को भी खास बुलाया गया था. कमिश्नर वर्षा जोशी खुद इस बैठक में सम्मिलित होने भी आई थीं, जहां उन्होंने निगम पार्षदों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना.
आवार पशुओं की समस्या प्रमुख
करोल बाग जोन की इस बैठक में सभी निगम पार्षदों ने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से वर्षा जोशी के सामने रखा. बैठक में सबसे बड़ी समस्या आवारा पशुओं की रही साथ ही साथ स्ट्रीट लाइट का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया और पार्षदों ने अपने क्षेत्र के लोगों की शिकायतों का पिटारा भी कमिश्नर वर्षा जोशी के सामने खोला और बताया कि उनके क्षेत्र में आवारा पशुओं का आतंक काफी ज्यादा है.