दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कटेवरा गांव पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल, कहा- सुना कि गांव के लोग नाराज हैं, उनकी नाराजगी दूर करने आया

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को कटेवरा गांव पहुंचे. उन्होंने गांववासियों से नाराजगी की वजह पूछी. उन्होंने कहा कि मैं आपका बेटा हूं. आपको मुझसे नाराज होने का अधिकार है. मैं आपके गांव के विकास के लिए सारी चीजें करूंगा लेकिन आप अपनी नाराजगी दूर कर लो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 20, 2023, 9:07 PM IST

लोगों को संबोधित करते सीएम केजरीवाल

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज कटेवड़ा गांव पहुंचे और उन्होंने वहां लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वह उनके बेटे और छोटे भाई हैं और गांव के लोगों का हक है कि वह उनसे नाराज हो सके. इसी नाराजगी को दूर करने के लिए वह यहां आए हैं. उन्होंने कहा कि आपसे उम्मीद है कि अगले चुनाव में आप उन्हें अपना वोट देंगे. बता दें, उनके साथ मेयर डॉ. शैली ओबेराय भी मौजूद थीं.

उन्होंने कहा कि दिल्ली के कटेवरा गांव ने MCD के चुनाव में वोट नहीं दिया. पता चला कि वो नाराज हैं. ऐसा कैसे हो सकता है? मैं उनका बेटा हूं. आज उनकी नाराजगी दूर करने उनके गांव आया हूं. उन्होंने कहा कि कटेवरा गांव में जाकर गांव के लोगों से मिला. सभी ग्रामीण मेरे अपने हैं, मेरे बड़े-बुजुर्ग हैं, माताएं-बहनें हैं. उनका अधिकार है हमारे ऊपर. उनकी नाराजगी दूर करना हमारी जिम्मेदारी है. गांव का फिरनी रोड़ हमने बनवा दिया है. चौपाल घर समेत अन्य काम भी जल्द करवाएंगे.

ये भी पढे़ंः खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीय वाणिज्य दूतावास पर किया हमला

उन्होंने कहा कि आपके गांव में श्मशान घाट की समस्या है, उसे बनवा दिया जाएगा. चौपाल की समस्या है, उसे भी बनवा दूंगा. पूरे गांव में सीवर की लाइन बननी शुरू हो जाएगी. बच्चों के खेलने के लिए स्टेडियम भी बनवा दूंगा. उन्होंने कहा कि वह जो भी बोल रहे हैं, उसका वह वादा कर रहे हैं. अभी चुनाव नहीं हैं इसलिए इसे चुनावी वादा न समझें. वहीं एक तालाब है, उसे भी साफ करवा दूंगा. वहीं आप गांववासियों के लिए पार्क भी बनवा दूंगा. अब तो आप अपने बेटे से नाराज तो नहीं हो.

ये भी पढ़ेंः Amritpal controversy : सस्पेंस बरकरार, किसी को पता नहीं कहां है अमृतपाल, साथियों पर लगा एनएसए

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details