नई दिल्ली:उत्तरी जिले की सिविल लाइन थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चुराने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. सिविल लाइन थाना इलाके में बुलेवर्ड रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे दो लोगों ने चुरा लिया, जिन्हें दिल्ली सरकार ने लगाया है. कैमरे चोरी की शिकायत एक ट्रांसपोर्टर ने सिविल लाइन थाना पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.
दिल्ली सरकार के CCTV कैमरे पर दो चोरों ने किया हाथ साफ, चढ़े पुलिस के हत्थे - सिविल लाइन दिल्ली सीसीटीवी चोरी
दिल्ली की सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने 6 घंटे के अंदर सीसीटीवी कैमरे चुराने के आरोप में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चुराए गए दोनों सीसीटीवी कैमरे बरामद कर लिये है.
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया और जांच का जिम्मा थाने के सब इंस्पेक्टर किशन को सौंपा गया. एसआई ने शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर इलाके में जांच शुरू की और मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि जिन लोगों ने सीसीटीवी चुराए हैं वह बुलेवर्ड रोड, सिविल लाइन थाना इलाके में ही रहते हैं. पुलिस टीम ने घर पर छापेमारी की तो दोनों ही घर से गायब मिले.
मुखबिर से आरोपियों के बारे में दोबारा मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 6 घंटे के अंदर दोनों आरोपी सागर और सनी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चुराए गए दोनों सीसीटीवी कैमरे भी बरामद कर लिये ओर आरोपियों को जेल भेज दिया है.