नई दिल्लीः कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पंजाबी सिंगर, विपक्षी पार्टी के नेता और मंत्री आदि के अलावा अब पंजाब के छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंच रहे हैं. मुक्तसर साहिब से 7 साल की मासूम 'जपजी' टिकरी बॉर्डर आई है, जो यही गुहार लगा रही है कि किसानों के मसले को जल्द से जल्द खत्म किया जाएं, ताकि सब किसान खुशी-खुशी अपने घर लौट सकें.
रब से की अरदास
बता दें कि मुक्तसर साहिब के थेड़ी गांव की जपजी दूसरी क्लास की छात्रा है, जो किसानों के हक में आवाज उठाकर गुहार लगा रही है. अपनी गुहार में जपजी ने कहा कि 'एक एक दाना कीमती है किसान का, आओ मिलकर मुकाबला करें सरकार का जय जवान जय किसान'. इसके अलावा जपजी ने रब से अरदास की है कि किसानों का मसला जल्द से जल्द हल हो जाए और वह लोग खुशी-खुशी अपने घर को लौट सकें.