नई दिल्लीः किराड़ी इलाके में 22 फरवरी को 8 साल के बच्चे की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही को बताया था. वहीं आम आदमी पार्टी के वार्ड नंबर-44 के संगठन मंत्री राजेश लाला ने पीड़ित परिवार को विधायक ऋतुराज झा से हर संभव मदद देने की बात भी कही थी. वहीं प्रेम नगर थाना SHO ने भी F.I.R दर्ज करने की बात भी कही थी, लेकिन पीड़ित परिवार को ना तो कोई मुआवजा मिला है और ना ही F.I.R दर्ज हुई है.
इसी बीच आदर्श परिवार एनजीओ के संस्थापक अतुला ने कहा कि खाली पड़े प्लॉटों में 10 से 12 फुट पानी आज भी भरा हुआ है. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से दिखायी, लेकिन MCD के अधिकारी सोए हुए हैं. दिल्ली पुलिस भी इन प्लॉट के मालिकों पर कार्रवाई नहीं कर रही है. 22 फरवरी को जब 8 वर्षीय बच्चे की पानी में डूबने से मौत हुई, तो उस समय कई राजनीतिक दल परिवार को सहानुभूति देने के लिए आए थे.