दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: यमुना घाट पर छठ पूजा के लिए मनाही के बाद लोगों में रोष, वैकल्पिक छठ घाटों पर मनाया गया छठ पर्व

दिल्ली में छठ महापर्व के उत्साह के बीच में वजीराबाद के श्यामघाट पर छठ पूजा की तैयारी कर चुके लोगों को प्रशासन ने यहां पूजा करने के लिए मना कर दिया (Chhath Puja celebration forbiden on yamuna ghat). जिससे लोगों को काफी असुविधा हुई. इस फैसले से लोग खासा नाराज दिखे.

Chhath Puja celebration forbiden on yamuna ghat
Chhath Puja celebration forbiden on yamuna ghat

By

Published : Oct 30, 2022, 8:10 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में रविवार शाम को एक तरफ जहां छठ पूजा के लिए लोग घाट पर अर्घ्यदेने के लिए पहुंचे, वहीं वजीराबाद के श्याम घाट पर छठ पर्व मनाने की तैयारी कर चुके लोगों को ऐन मौके पर छठ पूजा करने की मनाही किए (Chhath Puja celebration forbiden on yamuna ghat) जाने पर लोगों में काफी रोष दिखा. उन्होंने इस फैसले का जमकर विरोध किया. हालांकि, इसके बाद लोग दिल्ली सरकार द्वारा पास के इलाकों में बनाए गए वैकल्पिक छठ घाट की तरफ रुख करते नजर आए.

लोगों ने बताया कि उन्होंने वजीराबाद के श्याम घाट पर अपने अपने निशान लगाकर घाट पक्के किए थे, लेकिन प्रशासन ने लोगों को यहां छठ पूजा करने से मना कर दिया. उन्होंने यह भी बताया कि यमुना नदी किनारे वैकल्पिक तौर पर गड्ढे खोदे गए थे लेकिन लोगों के विरोध के बाद इन गड्ढों को पूरी तरह से भरवा दिया गया. इस घाट पर हजारों की संख्या में लोग छठ पूजा के लिए आने वाले थे.

छठ पूजा के लिए मनाही के बाद श्रद्धालुओं में रोष

यह भी पढ़ें-दिल्ली: छठ पूजा पर भलस्वा झील पर साफ सफाई देखकर गदगद हुए श्रद्धालु

अलग-अलग क्षेत्रों में बनाए गए घाटों में एक घाट पर सौ से दो सौ लोग इकट्ठा हो सकते हैं. इस तरह पूरे इलाके में बनाए गए छठ घाटों की बात करें तो एक हजार के आसपास लोग यहां छठ पर्व मनाने के लिए आ सकते हैं. इसी क्रम में लोग इन घाटों पर पहुंचे और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने कहा कि वे शाम को अर्घ्य देने के बाद घर चले जाएंगे तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने इन घाटों पर सोमवार सुबह अर्घ्य देकर जाने की बात कही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details