दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 500 से ज्यादा लोगों को बना चुके निशाना - उत्तर पश्चिमी दिल्ली

उत्तर पश्चिम दिल्ली (North west delhi) के साइबर सेल (Cyber Cell) ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने करीब पांच सौ लोगों से ठगी की है.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

By

Published : Jun 2, 2021, 3:14 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 6:05 PM IST

नई दिल्ली:उत्तर पश्चिम दिल्ली (North west delhi) के साइबर सेल (Cyber Cell) ने एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है जिन्होंने करीब पांच सौ लोगों से ठगी की है. इन तीनों ने नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था.

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
पीतमपुरा निवासी नितिक्षा ने अप्रैल माह में मौर्या इंक्लेव थाने (Maurya Enclave Police Station) में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता एयरलाइंस सेक्टर में नौकरी ढूंढ़ रही थी. उसको किसी शख्श ने फोन कर वेतन एवं पद के विषय में जानकारी दी और प्रसिद्ध एयरलाइन कम्पनी के एचआर का फोन आने का झांसा देकर 3500 रुपये जमा करा लिए. कुछ समय बाद एचआर का फोन आया और पीडिता का इंटरव्यू आदि हुआ. गिरोह के सदस्यों ने पीड़िता को फर्जी आफर लेटर भी ईमेल से भेज दिया. इसके बाद ड्रेस, प्रशिक्षण और मेडिकल कराने के नाम पर कुल 58 हजार रुपये जमा करा लिए लेकिन नौकरी नहीं दी.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का खुलासा

ये भी पढ़ें-50 लाख के लालच में पत्नी का हत्यारा बना पति!, तलाश में जुटी पुलिस

टेक्निकल सर्विलेंस से आरोपियों का मिला सुराग
सोमवार को इस बाबत मौर्या इंक्लेव थाने (Maurya Enclave Police Station) में एफआईआर दर्ज कर ली गई. एसीपी मनोज पंत की देखरेख में एसआई मुक्ता एवं एसआई हिमांशु बलियान की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) से जांच शुरू की. यह सभी बैंक खाते सीताराम नाम के शख्श थे. पुलिस ने 200 से अधिक मोबाइल नम्बर खंगालने के बाद दो अन्य आरोपियों रमीज राजा और आयुष सिंह की पहचान की.

इन्हें छतरपुर (Chhatarpur) स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही पर सीताराम को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के दौरान यह खुलासा हुआ कि यह गिरोह बाकायदा एक कॉल सेंटर (Call Center) चला रहा था जिसमें नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया जाता था. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ कि जो लोग अब तक में 500 से अधिक युवाओं के साथ इसी तरीके से ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके थे.
फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details