नई दिल्ली:रोहिणी साइबर पुलिस ने एक हाई-टेक ठग को किया गिरफ्तार. आरोपी इंस्टाग्राम के माध्यम से लोगों के साथ धोखाधडी की वारदात को अंजाम दिया करता था. आरोपी खुद को इंस्टाग्राम कास्टिंग मैनेजर के रूप में पेश कर लोगों बॉलीवुड फिल्मों में भूमिका देने के बहाने शिकार बनाया करता था. आरोपी फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करता और सिक्योरिटी डिपोजिट के नाम से पैसों की मांग करता था, जिसके बाद वह उन्हें ब्लॉक कर देता था. आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी यानी सनी एटकास्टिंग पर उनके करीब 62 हजार फॉलोअर्स हैं.
इंस्टाग्राम के जरिये लोगों को करता था टारगेट:रोहिणी जिला के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि बीते 12 मई को साइबर पुलिस स्टेशन को एक शिकायत मिली थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि उसने इंस्टाग्राम पर फिल्मों में ऑडिशन के लिए लड़कियों को आमंत्रित करने वाली एक पोस्ट देखी. इंस्टाग्राम पर बातचीत के दौरान उसने अपने ऑडिशन के लिए अपनी तस्वीरें व अन्य जानकारी भेजी. इसके बाद में आरोपी ने अपनी ईमेल आईडी से एक कॉन्ट्रैक्ट मेल किया, जिसमें फिल्म एलान 2 में उसकी शूटिंग और भूमिका के संबंध में नियम और शर्तों के बारे में लिखा हुआ था.
रोल दिलाने के लिए लेता था पैसे:इसके लिये आरोपी ने साढ़े 13 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट की मांग की, जो रिफंडेबल थी. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक पीड़ित ने रुपये जमा करवा दिये. इसके बाद 29 अप्रैल को आरोपी ने व्हाट्सएप पर फिल्म "जी ले जरा" में भूमिका के लिये आरोपी ने 98 सौ रुपये मांगे. पांच मई को आरोपी ने जमा की गई रकम पर जीएसटी देने की बात व्हाट्सएप मैसेज से दी, लेकिन दस मई को आरोपी ने उसे व्हाट्सएप के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर भी ब्लॉक कर दिया.