नई दिल्ली:उत्तर पश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ के पुलिस के कई दिनों से रोहित उर्फ विजय स्नेचर की तलाश कर रहे थे. बकायदा जिला उपायुक्त ने एसीपी के जी त्यागी और इंस्पेक्टर बलिहार सिंह के नेतृत्व में चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए टीम का गठन भी किया था. चेन स्नेचर को पकड़ने के लिए गठित टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रीतमपुरा इलाके में चैन स्नेचर आने वाला है.
स्पेशल स्टाफ को एक गुप्त सूचना मिली एक कुख्यात चैन स्नेचर(रोहित उर्फ विजय उर्फ सोनू ) प्रीतम पुरा इलाके में हीरो होंडा पैशन बाइक पर आने वाला है. पुलिस ने प्रीतम पुरा इलाके में जाल बिछाकर चैन स्नेचर रोहित को बाइक के साथ गिरफ्तार किया.
स्नेचर रोहित के पास से दो बाइक, दो चोरी के फोन और एक सोने की चैन बरामद हुई. जिस बाइक पर स्नेचर आया था वह भी चोरी की थी. पुलिस ने जब आरोपी से बरामद समान के बारे में पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया.
पुलिस उसे प्रीतमपुरा इलाके से स्पेशल स्टाफ आफिस लेकर आई. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फोन और चैन स्नेच कर अपने सुनार दोस्त और चोरी का फोन खरीदने वाले दुकानदार दोस्त को बेच देता था.
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके दोनों दोस्त मुकेश वर्मा (65 साल ) सुनार और पवन कुमार( 20 साल ) चोरी के फोन विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में करीब दो दर्जन मामलों का खुलासा हुआ है. इसे उत्तरपश्चिमी जिला स्पेशल स्टाफ पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है.