नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के रूपनगर थाना इलाके में राशन कारोबारी से हथियार के बल पर लूट का मामला सामने आया है. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने कारोबारी के पैर पर गोली मारकर फरार हो गए. इसके बाद लोगों ने रूपनगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाजे के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिस टीम पीड़ित कारोबारी की शिकायत के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है, लेकिन दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज आने के बाद पुलिस की पकड़ से आरोपी दूर हैं.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 14 जनवरी की शाम रूप नगर थाना को राशन कारोबारी के साथ पैर के गोली मारकर पांच लाख रुपए की लूट की घटना की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और देखा की घायल राशन कारोबारी सड़क पर घायल पड़ा है, जिसके घुटने में गोली लगी हुई है. घायल को पुलिस ने स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया.
पूछताछ में घायल कारोबारी ने पुलिस को अपना नाम हनी कालरा (42) बताया. उसने बताया कि वह बाइक से आ रहा था तभी शक्ति नगर रेड लाइट पर दो बाइक पर चार बदमाश आये और उससे पैसे छीनने लगे. विरोध करने पर उसके पैर में गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पड़ताल में पता चला कि घटना का वीडियो किसी कार सवार राहगीर ने बनाया है और अब एक सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें यह पूरी घटना कैद हो गई है.