नई दिल्ली: बादली विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम शुरू हो गया है. स्वरूप नगर इलाके में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे नजर भी आने लगेंगे. इलाके के विधायक अजेश यादव ने दावा किया है कि इलाके में सीसीटीवी लगाने के बाद अब संदिग्ध लोगों पर आसानी से नजर रखी जा सकेगी. इससे महिलाओं की सुरक्षा में भी मदद मिलेगी.
बादली विधानसभा के विधायक अजेश यादव ने बताया कि इलाके में में A ब्लॉक से I ब्लॉक तक कैमरे लगाने का काम जारी है. स्वरूप नगर इलाके की जनता को सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद से काफी राहत महसूस हो रही है, क्योंकि सीसीटीवी की निगरानी से रोजमर्रा के होने वाले क्राइम पर दिल्ली पुलिस सीधी नजर रख सकेगी और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों में काफी कटौती होगी. जिससे महिलाओं को आसपास के इलाके में अकेले आने-जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी और मनचलों पर लगाम लगाई जा सकेगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्वरूप नगर इलाके में पानी, सीवर और अस्पताल की काफी समस्या है.