नई दिल्ली: दिल्ली के सरकारी स्कूलाें में पढ़ने वालाें बच्चाें के कार्यकलाप पर उनके अभिभावक घर बैठे नजर रख सकेंगे. दरअसल दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों को सीसीटीवी (CCTV cameras in Delhi school) से लैस करने की तैयारी की जा रही है. इसका एक्सेस अभिभावकों को भी दिया जाएगा. दिल्ली सरकार के इस कदम से अब अभिभावक अपने बच्चे की पल पल की खबर रख पाएंगे.
दिल्ली के सरकारी स्कूलों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, बच्चों पर रहेगी अभिभावकों की भी नजर - दिल्ली सरकार
दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों में अब सीसीटीवी कैमरे (CCTV cameras in Delhi school) लगेंगे. अभिभावकों को अपने बच्चो की पल पल की खबर मिल सकेगी. स्कूल के शिक्षक और अभिभावक ने दिल्ली सरकार के इस प्रयास की प्रशंसा की है.
ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली सरकार के इस कदम से शिक्षा में और बेहतर सुधार किया जा सकेगा. इस कदम को बच्चों की शिक्षा से जोड़ते हुए शिक्षकों ने भी इस पहल की सराहना की है. शिक्षकों का कहना है कि इससे अभिभावक अपने बच्चों की हर गतिविधियों पर नजर रख पाएंगे और बच्चे सुरक्षित भी रहेंगे.
अभिभावकों का कहना इससे उनके बच्चे सदैव निगरानी में रहेंगे. विशेषतौर पर बच्चियों की सुरक्षा के लिहाज से अभिभावकों ने दिल्ली सरकार के इस कदम की प्रशंसा की है. अभिभावकों ने कहा कि दिल्ली सरकार का यह कदम से शिक्षा के स्तर में भी बड़ा बदलाव साबित होगा.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप
TAGGED:
CCTV cameras in Delhi school