नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रताप विहार पार्ट 3 गली नंबर 5 में लगा सीसीटीवी कैमरा बीते एक साल से बंद पड़ा है. अब स्थानीय लोगों ने इस कैमरे को ऑन करने की मांग कर रहे हैं. दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने सीसीटीवी योजना शुरू तो की लेकिन योजना का जनता को लाभ नहीं मिल पा रहा. इसको लेकर किराड़ी के कई इलाकों का दौरा किया तो पता चला कालोनी में कई सीसीटीवी कैमरे बंद हैं तो कई चोरी हो चुके हैं. कई सीसीटीवी कैमरे में हार्ड डिक्स नहीं है.
जब से लगे तब से बंद हैं कैमरे
स्थानीय निवासी तेजपाल बताते हैं कि यह कैमरा पिछले साल जब से लगा, तभी से बंद है. एक साल हो गया आज तक इस कैमरे का कनेक्शन नहीं किया गया. ये कैमरे ज्यादातर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर लगाए हैं, वही चालू हैं. बाकी के कैमरे सिर्फ दिखावे के लिए लगाए गए हैं. स्थानीय निवासी शेखर शर्मा बताते हैं कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनावी वादा पूरा करने के लिए अपने पिछले कार्यकाल में चुनाव के वक्त दिसंबर तक पहले चरण में डेढ़ लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाए, लेकिन इसका रखरखाव सही तरीके से नहीं किया जा रहा. कहीं कैमरे चोरी हो रहे हैं तो कहीं कैमरे का कनेक्शन भी नहीं किया गया. पिछले एक साल से यह कैमरा बंद है, जिसकी शिकायत विधायक प्रतिनिधि अफसर को कई बार कर दिया है लेकिन कैमरा आज तक सही नहीं हो पाया.