नई दिल्ली :थाना स्वरूप नगर के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एक्सिस बैंक का एटीएम काटकर नकदी ले गए. एटीएम में कितनी नकदी थी, ये अभी साफ नहीं हो पाया है. आरडब्ल्यूए ने सुबह से एटीएम का शटर बंद देखकर शाम को उसे खोला, जिसके बाद पता चला कि ATM का काफी हिस्सा कटा हुआ है.
ATM काटकर उड़ाई नकदी, CCTV खंगालकर जांच में जुटी पुलिस - crime news
उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के थाना स्वरूप नगर एरिया के नत्थूपुरा में बीती रात चोर एटीएम काटकर नगदी ले गए. एटीएम में कितने पैसे थे, इस बात का पता नहीं चल पाया है.
एटीएम से चोरी
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नत्थूपुरा इलाके में पुलिया के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है. चोर यहां वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए और किसी को खबर नहीं लगी.
सुबह से लोगों ने एटीएम का शटर नीचे देखा तो शाम के वक्त शटर उठाया. अंदर देखा तो एटीएम ही कटा हुआ था.