नई दिल्लीः चोरी या लूटे गए सामान की जब पुलिस रिकवरी करती है, तो पीड़ित को अपना सामान वापस पाने के लिए लंब समय तक चक्कर काटने पड़ते हैं. अब लोगों को इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए आउटर जिला पुलिस ने एक अभियान की शुरुआत की है, जिसमें कम समय में पीड़ित को जल्द से जल्द उनका सामान वापस लौटा दिया जाएगा.
केस प्रॉपर्टी के लिए चक्कर लगाने से मिलेगी राहत इस अभियान की शुरुआत आज से आउटर जिला पुलिस मुख्यालय से की गई है. जिसका मकसद पीड़ितों को होने वाली परेशानी से छुटकारा दिलाना है. साथ ही पुलिस स्टेशन के स्टोर रूम में इकट्ठा हुए सामान को जल्द से जल्द निकालना है, जिससे पुलिस स्टेशन में भी स्वच्छता बनी रहे.
आज से हुई इस अभियान की शुरुआत में कई लोग आउटर जिला पुलिस मुख्यालय पहुंचे, जिन्हें डॉक्यूमेंटेशन पूरा करने के बाद रिकवर किया गया सामान वापस लौटाया गया. इस दौरान एक व्यक्ति को पुलिस द्वारा उसका मोबाइल फोन वापस दिया गया.
अलग-अलग थानों के अधिकारियों को दिए निर्देश
इस बारे में एडिशनल डीसीपी ने मीटिंग में शामिल हुए अलग-अलग थानों के अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिनए. जिससे वह इस अभियान का पालन करते हुए आम जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहें. इससे लोगों को किसी भी तरह की परेशानी से नहीं जूझना पड़ेगा और उनके समय की भी बचत होगी.