नई दिल्ली : उत्तरी जिले के कोतवाली थाना इलाके में रैश ड्राइविंग करने के मामले में कार सवार को टोकना पुलिसकर्मी के लिए भारी पड़ गया. कोतवाली थाना इलाके में बाइक सवार पुलिसकर्मी रेड लाइट पर खड़ा था, तभी पीछे से कार आई और कार सवार ने पुलिसकर्मी की बाइक में टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी ने कार चालक को सही से कार चलाने की नसीहत दी, तो कार सवार पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मी का हेलमेट छीन कर उसके ऊपर ही जानलेवा हमला कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और मौके पर मौजूद भीड़ की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कोतवाली थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सौरभ रविवार शाम करीब 4:15 बजे पुलिस पोस्ट लाल किला पर आ रहे थे. इसी दौरान सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था, हेड कॉन्स्टेबल सौरभ की बाइक जाम में फंसा था. तभी पीछे से कार ने पुलिसकर्मी की बाइक में टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी ने कार सवार को सही से कार चलाने की नसीहत देते हुए टोका तो कार सवार ने पुलिसकर्मी पर बदसलूकी करते हुए हेलमेट से जानलेवा हमला कर दिया.
ये भी पढ़ें :Delhi Terrorist Arrest: उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार