दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कार सवार ने पहले पुलिसकर्मी की बाइक में मारी टक्कर, फिर हेलमेट से किया हमला

उत्तरी दिल्ली के कोतवाली थाना इलाके में कार सवार ने पुलिसकर्मी की बाइक को टक्कर मार दी. कार सवार को जब पुलिसकर्मी ने कार सही से चलाने की हिदायत दी, तो कार सावार ने हेलमेट से पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया. लेकिन इलाके में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी और लोगों की भीड़ ने आरोपी को पकड़ लिया.

delhi news
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी

By

Published : Jan 17, 2023, 11:30 AM IST

नई दिल्ली : उत्तरी जिले के कोतवाली थाना इलाके में रैश ड्राइविंग करने के मामले में कार सवार को टोकना पुलिसकर्मी के लिए भारी पड़ गया. कोतवाली थाना इलाके में बाइक सवार पुलिसकर्मी रेड लाइट पर खड़ा था, तभी पीछे से कार आई और कार सवार ने पुलिसकर्मी की बाइक में टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी ने कार चालक को सही से कार चलाने की नसीहत दी, तो कार सवार पुलिसकर्मी से बदसलूकी करने लगा. इसके बाद पुलिसकर्मी का हेलमेट छीन कर उसके ऊपर ही जानलेवा हमला कर दिया. ट्रैफिक पुलिसकर्मी और मौके पर मौजूद भीड़ की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि कोतवाली थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल सौरभ रविवार शाम करीब 4:15 बजे पुलिस पोस्ट लाल किला पर आ रहे थे. इसी दौरान सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाम लगा हुआ था, हेड कॉन्स्टेबल सौरभ की बाइक जाम में फंसा था. तभी पीछे से कार ने पुलिसकर्मी की बाइक में टक्कर मार दी. पुलिसकर्मी ने कार सवार को सही से कार चलाने की नसीहत देते हुए टोका तो कार सवार ने पुलिसकर्मी पर बदसलूकी करते हुए हेलमेट से जानलेवा हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें :Delhi Terrorist Arrest: उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार

इसी दौरान कार में एक महिला भी बैठी हुई थी, महिला ने भी पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी की. दोनों के बीच झगड़ा होने लगा. इलाके में मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मदद से झगड़ा सुलझाया गया और मौका पाते ही आरोपी भागने लगा. थोड़ी दूर जाने पर ही लोगों की भीड़ और ट्रैफिक पुलिसकर्मी की मदद से आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी अरमान (25) के तौर पर हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके खिलाफ गैर इरादतन हत्या, एक्सीडेंट की कोशिश व सरकारी काम में बाधा डालने संबंधित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि दिल्ली की सड़कों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में रैश ड्राइविंग करने का शौक, सड़क से गुजर रहे लोगों के लिए जानलेवा साबित होता है. असामाजिक तत्व के लोग इस तरह की ड्राइविंग से बाज नहीं आ रहे हैं, जिसकी वजह से सड़कों पर हादसे होते हैं. कई लोग इस तरह के हादसों में अपनी जान भी गंवा चुके हैं.

ये भी पढ़ें :Auto Expo 2023 - होंडा और यामाहा ने पेश की अपनी एथेनॉल बाइक

ABOUT THE AUTHOR

...view details