नई दिल्ली: रोहिणी जिले में सुनसान सड़क पर जली हुई कार मिली (Burnt car found in Rohini). कार के अंदर एक युवक का जला हुआ शव भी मिला (Burnt body of youth found inside car) है. घटना की सूचना पर कंझावला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. अभी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.
रोहिणी जिले के माजरा डबास और जटखोड़ गांव के बीच के रास्ते में सुनसान सड़क पर पुलिस को एक जली हुई कार मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की पुष्टि की. कार में एक युवक का जला हुआ शव भी था, जिसे पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. रोहिणी जिला डीसीपी प्रणव तायल ने बताया है कि शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. क्राइम टीम और FSL टीम घटनास्थल पर निरीक्षण कर रही है. कार पूरी तरह जल गई है कार में कौन सवार था यह अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.