नई दिल्ली:दिल्ली में सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है. इस घटना में एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से कार सवार ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद कार चालक कुछ दूर तक स्कूटी सवार को घसीटता भी रहा. यह पूरी घटना दिल्ली के अमन विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 22 की है. पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
घटना बीते 13 जुलाई की है. स्कूटी सवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 14 जुलाई को उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय सिंह (50) के रूप में हुई है. वह पत्नी और चार बच्चों के साथ रोहिणी सेक्टर 22 के पॉकेट 13 में रहते थे. बताया जा रहा है कि बीते 13 जुलाई को रात करीब साढ़े आठ बजे जब वह अपने काम से घर लौट रहे थे, तो घर के नजदीक ही ये दर्दनाक हादसा हो गया.
परिजनों का आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने भी पीड़ित परिवार की मदद के बजाय उनके साथ बदसलूकी की. मृतक की पत्नी के सामने बच्चों का पालन पोषण करना एक बड़ी चुनौती है. चार बच्चों में दो बेटा और दो बेटी हैं, जो अभी पढ़ाई कर रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, और उसके खिलाफ पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही कर रही है.