नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बाहरी रिंग रोड पर बीती रात चलती हुई कार आग का गोला बन गई. वजीराबाद की ओर से मुकरबा चौक जा रही कार के बोनट की ओर से धुआं निकलने लगा और गाड़ी छोड़ चालक बाहर निकल गया. देखते ही देखते गाड़ी में आग लग गई. आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई.
बाहरी रिंगरोड पर कार जलकर हुई खाक, ड्राइवर मौके से फरार - Fire department got the fire under control
दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाहरी रिग रोड पर अचानक कार के बोनट में आग लगने से एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया है.
दमकल विभाग ने आग पर पाया काबू
घटना की सूचना मिलने के मात्र 5 मिनट में जहांगीर पूरी से दमकल विभाग ने मौके पर आकर देखा कि गाड़ी के पास कोई नहीं है और गाड़ी जल रही थी. बिना समय गवाए दमकल विभाग ने अपनी कार्रवाई शुरू की और आग को बुझा दिया.
जिसकी वजह से उन्हें यह पता करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा कि गाड़ी किसकी है. गाड़ी में सीएनजी नही लगी थी. दमकल कर्मियों का कहना है कि जान का कोई नुकसान नहीं है. सूचना मिलने के 5 मिनट के अंदर पहुंच गए और आग पर काबू पाया.