नई दिल्ली: राजस्थान के करौली मे हुई पुजारी की हत्या का असर दिल्ली में भी देखने को मिल रहा है. रविवार को दिल्ली के विजय विहार इलाके में हिंदू संगठन द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. इस कैंडल मार्च के दौरान हिंदू संगठन के सदस्यों के साथ भाजपा के नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
राजस्थान में पुजारी की हत्या को लेकर विजय विहार में कैंडल मार्च निकाला गया आरोपियों को मिले सख्त सजा
बता दें कि इस कैंडल मार्च का नेतृत्व अखिल भारतवर्षीय पुजारी उत्थान एवं कल्याण संघ और राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा किया गया. कैंडल मार्च के दौरान सभी ने एक सुर में पुजारी की हत्या का विरोध किया और साथ ही केंद्र व राजस्थान सरकार से इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग की. इस मौके सभी ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कैंडल मार्च में पोस्टर पर पीड़ित को न्याय दो, हत्यारों को फांसी दो सरीखे नारे से अपना विरोध जताया गया.
सरकारी नौकरी और घर देने की मांग
गौरतलब है कि बीते दिनों राजस्थान में करौली के बुकना गांव में कुछ दबंगों द्वारा एक पुजारी को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया गया था. जिसके बाद विपक्ष के दबाव पर राजस्थान सरकार ने पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक पक्का मकान देने की घोषणा की है. उसी को लेकर दिल्ली में यह विरोध प्रदर्शन देखने को मिला.