नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित अनाज मंडी अग्निकांड में मारे गए मजदूरों की आत्मी की शांति के लिए मुकुंदपुर में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. मजदूरों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग भी की गई. साथ ही सरकार से अपील की गई कि मारे गए मजदूरों के परिवार वालों को एक नौकरी दी जाए, ताकि परिवार का भरण-पोषण ठीक प्रकार से हो सके.
परिवार के सपनों और खुशियों का काल बना अग्निकांड
हाल ही के दिनों में दिल्ली में लगातार आगजनी की कई बड़ी घटनाएं सामने आई हैं. उनमें से अनाज मंडी अग्निकांड की घटना ने सबको हिलाकर रख दिया. 4 मंजिला इमारत में हुए अग्निकांड में 43 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. इनमें ज्यादातर लोग अपने परिवार में कमाने वाले अकेले ही थे, जो काम की तलाश में दिल्ली आए थे, लेकिन ये अग्निकांड मजदूरों और उनके परिवार के सपनों और खुशियों का काल बन गया.