नई दिल्ली:राजधानी में सोमवार को चार स्कूल बसों की आपस में टक्कर हो गई थी. अब इस मामले में डीसीपी ने जांच के आदेश दिए हैं. वहीं दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने भी घटना पर संज्ञान लेते हुए परिवहन विभाग को घटना की जांच करके जल्द से जल्द रिपोर्ट सबमिट करने का आदेश दिया है. बताया जा रहा है कि इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी जांच की जाएगी की हादसा किस वजह से हुआ और बच्चों को पिकनिक पर ले जाते समय नियमों का पालन किया जा रहा था या नहीं.
बता दें कि सोमवार को 216 बच्चों को पिकनिक पर ले जा रही चार स्कूल बसें, एक ऑटो व कार से टकरा गई थी. इस हादसे में एक बाइक सवार भी चपेट में आया है. घटना की जानकारी करीब सुबह 10:57 बजे पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने सभी घायल बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हादसे में 24 बच्चों को चोट आई थी, हालांकि सभी की हालत स्थिर है. मामले की जांच आईपीएस्टेट थाना पुलिस कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, इन चारों बसों में कुल 216 बच्चे सवार थे, जिन्हें सोमवार सुबह पिकनिक के लिए चिड़ियाघर और अक्षरधाम मंदिर ले जाया जा रहा था. बस सलीमगढ़ फ्लाईओवर होते हुए रिंग रोड बाईपास से नीचे उतर रही थी. लेकिन जैसे ही बसें आईजीआई स्टेडियम गेट नंबर 13 के पास पहुंची, तभी बसों की आपस में टक्कर हो गई. पहले बस ने आगे चल रहे ऑटो और कार को टक्कर मार दी, जिससे बसों के बीच में चल रहा बाइक सवार भी बस की चपेट में आ गया.