नई दिल्ली: बुराड़ी पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया. लुटेरों ने चाकू मार कर लूटपाट को अंजाम दिया था. घायल पीड़ित को पुलिस ने अस्पताल रेफर किया और खुद पुलिस टीम ने अपना ब्लड डोनेट कर उसकी जान बचाई थी. पीड़ित की जान बचाने के बाद पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी थी और बुराड़ी थाना पुलिस ने आखिरकार दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
चाकू मार कर लूटा कैश और मोबाइल, दो लुटेरों को हुई गिरफ्तारी आपको बता दें कि जिस शख्स के साथ चाकूबाजी को अंजाम देकर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया, पीड़ित को पुलिस तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची थी और खुद पुलिस टीम ने अपना ब्लड डोनेट करके उसकी जान बचाई थी. पीड़ित की जान बचाने के बाद पुलिस अब लुटेरों की तलाश में जुटी थी और बुराड़ी थाना पुलिस ने आखिरकार दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
घटना के 1 सप्ताह बाद हुई आरोपियों की गिरफ्तारी
बुराडी इलाके में लूट की घटना 15 नवंबर 2020 को घटित हुई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि घायल विकास जिसकी उम्र 20 साल है. वह सड़क पर पड़ा हुआ है. उसे तुरंत बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले जाया गया और उसे प्राइमरी इलाज के बाद बाबा साहब अंबेडकर अस्पताल रोहिणी में रेफर कर दिया गया. मां ने बताया कि 2 से 3 लड़कों ने इस घटना को अंजाम दिया है और उसका मोबाइल के साथ 500 रुपये लूटे गए. आरोपियों ने उसके सीने में चाकू मारा था जससे वह बेहोश हो गया था. घायल उस वक्त बयान देने की स्तिथि में नही था. इसलिए पुलिस को पीड़ित की मां ने ही बयान दिया जिसपर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी.
पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को खून देकर बचाई थी जान
विकास एक गरीब परिवार से है और उपचार के दौरान डॅाक्टर ने उसकी मां से तुरंत ब्लड अरेंज करने को कहा था. बुराड़ी थाने के एसएचओ सुरेश कुमार और इंस्पेक्टर अशोक कुमार हेड कांस्टेबल संजय त्यागी ओर कॉन्स्टेबल विनोद खुद बाबू बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर और घायल की माँ से भी मिले. तब घायल की मां ने बताया कि उसे ब्लड की जरूरत है. हेड कॉन्स्टेबल संजय त्यागी और कॉन्स्टेबल विनोद ने तुरंत ही ब्लड डोनेट करके घायल विकास के जीवन को बचाया और साथ ही उसकी माँ को आश्वासन भी दिया.
दोनों आरोपियों को इलाके से ही किया गया गिरफ्तार
एसएचओ सुरेश कुमार की टीम इस मामले को हल करने में जुटी थी. 22 नवंबर को पुलिस ने पीड़ित से स्टेटमेंट लिया गया. पीड़ित विकास ने बताया कि वह आरेपी को पहचानता है. आरोपी का नाम सुनील और अर्जुन है दोनों वेस्ट कमल विहार के निवासी हैं. पुलिस ने तुरंत टेक्निकल सर्विलांस के जरिए रेड करते हुए वेस्ट कमल विहार एरिया से सुनील कुमार (23) और दूसरे अर्जुन (20) दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में इन दोनों ने बताया कि वह पीड़ित को पहले से जानते थे उन्होंने उस रात को पीड़ित को देखा और उससे पैसे मांगे. जब उसने मना किया तब लूटेरों ने उस पर चाकू से हमला कर मोबाइल और कैश लेकर फरार हो गए.
दोनों पहले भी जा चुके हैं जेल
सुनील कुमार पहले भी किडनैपिंग के केस में मार्च 2020 में बुराड़ी थाने में केस में शामिल मिला है और जो 13 नवंबर को ही जेल से बाहर आया है दूसरा आरोपी अर्जुन है. जिसकी पहले भी भलस्वा डेरी थाना एरिया के क्राइम में शामिल था.