नई दिल्ली : बुराड़ी विधानसभा में सिविक एजेंसी ने सड़क कटिंग के बाद उसमें मिट्टी भर कर छोड़ दिया. इसकी वजह से इलाके के लोग काफी परेशान हैं. गड्ढों में पानी भरने की वजह से सड़क की मिट्टी बैठ गई है. गड्ढा होने की वजह से अक्सर वाहन फंस जाते हैं. इसके अलावा गड्ढों में गिरकर लोग घायल भी हो रहे हैं. यहां के लोगों ने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया.
जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते लोग परेशान
इलाके के लोगों का आरोप है कि हरित विहार पेप्सी रोड पर गैस पाइप लाइन डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है. उसके बाद अभी तक कंपनियों ने रोड की मरम्मत नहीं की है. केवल गड्ढे को मिट्टी से भर कर छोड़ दिया है. गड्ढों में पानी भरने की वजह से मच्छर तो पैदा हो ही रहे हैं. साथ ही गड्ढों में गाड़ियां भी फंस रही हैं. बुजुर्ग लोग गिरकर घायल हो जाते हैं. इसकी शिकायत भी की गई, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.