नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश ने सभी की चिंता बढ़ दी है. चाहे किसान, दुकानदार, या फिर आम नागरिक ही क्यों न हो, बारिश की वजह से सभी परेशान है.
बुराड़ी विधायक संजीव झा ने किया इलाके का दौरा बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड में नाले में पानी की निकासी की समस्या को लेकर बुराड़ी विधायक ने पीडब्लूडी के अधिकारियों के साथ दौरा किया. साथ ही लोगों को जल्द काम पूरा होने का दिया आश्वासन.
नाले में कई जगह है ब्लॉकेज
जहांगीरपुरी इलाके में मुकुंदपुर वार्ड में पीडब्लूडी विभाग के नाले में कई जगह बड़े-बड़े ब्लॉकेज बने हुए है. जिसके लिए बुराड़ी विधायक संजीव झा ने पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा किया.
दो दिनों की बारिश ने किया परेशान
दिल्ली में दो दिनों से रुक रुककर हो रही बारिश ने सभी को परेशान कर दिया है. नाले में ब्लॉकेज होने की वजह से नाला बैक मारता है. जिससे घरों व सड़कों की निकासी का गंदा पानी नाले में नही जा रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. इस मामले को स्थानीय पार्षद अजय शर्मा ने विधायक के संज्ञान के लाया.
बारिश से पहले होगा समस्या का निदान
पूरे मामले पर विधायक संजीव झा ने कहा कि बरसात से पहले लोगों की समस्या का निदान करने की पूरी कौशिश रहेगी. इलाके को लोगों को समस्या ही रही है. साथ ही उन्होने कहा कि बीमारियों की वजह से नही बल्कि यह रूटीन की सफाई है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी को एहतियात बरतने की जरूरत है. बीमारी से बचाव के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाए, साथ ही घर में रहकर ही होली मनाने की उन्होने सलाह दी.